[ad_1]
![Deoria Murder: धारदार हथियार से युवक की हत्या, सिर पर गहरे चोट के निशान; घर से दूर से सो रहा था Young man murdered with sharp weapon in Deoria deep injury marks on head](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/15/deoria-news_1697348789.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हंसनाथ तिवारी का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देवरिया के भटनी के बलुआ अफगान गांव में सिर में धारदार हथियार से वार कर बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
मृतक मां -पिता का इकलौता संतान था। घटना के बाद परिवारीजन बदहवाश है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वही मौके पर पहुंचे एसपी ने स्थानीय थाने के अलावा एसओजी टीम से मामले के पर्दाफाश के निर्देश दिए है।
भटनी के बलुआ अफगान गांव के डाक टोला निवासी नरेंद्र नाथ तिवारी एक प्राइवेट स्कूल में बड़े बाबू है। उनका 28 वर्षीय एकलौता बेटा हंसनाथ तिवारी उर्फ बिट्टू शनिवार की रात भोजन के उपरांत घर से दूर टीन शेड में सोने चला गया।
रात करीब नौ बजे पड़ोसी गाय को रोटी देने गया तो बिट्टू को कराहते देखा। शोर मचाने पर लोग जुट गए। लोगों ने देखा कि उसके सिर से खून निकल रहा है। घायल अवस्था में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति देख गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर युवक की मौत हो गई।
[ad_2]
Source link