[ad_1]
![Karnataka: ठेकेदार समेत अन्य लोगों पर आयकर की छापेमारी जारी; 94 करोड़ की नकदी, आठ करोड़ की ज्वैलरी जब्त Karnataka: I-T dept seizes Rs 94 cr cash, jewellery after raids on govt contractors, realty developers news an](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/16/bengaluru-raids_1697447700.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बंगलूरू में आयकर विभाग की छापेमारी।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कर्नाटक में एक ठेकेदार, उसके बेटे, एक व्यायामशाला प्रशिक्षक और एक वास्तुकार सहित कई लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी सोमवार तक जारी रही। इसके बाद सीबीडीटी ने बयान जारी कर बताया कि विभाग को कर्नाटक और कुछ अन्य जगहों पर सरकारी ठेकेदारों के साथ कुछ और लोगों के खिलाफ छापेमारी के बाद 94 करोड़ रुपये नकद, आठ करोड़ रुपये के आभूषण और 30 मंहगी घड़ियां जब्त की गईं।
बयान के मुताबिक, यह छापेमारी 12 अक्तूबर से जारी थी और इसके तहत 55 ठिकानों पर रेड डाली गई। बंगलूरू के अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में भी कुछ ठिकानों पर आयकर ने छापेमारी की। इसमें 94 करोड़ रुपये कैश के अलावा सोने और हीरे की आठ करोड़ की ज्वैलरी मिली। इसके अलावा विदेशी ब्रांड्स की 30 घड़ियां भी जब्त हुईं हैं।
[ad_2]
Source link