Our Social Networks

Rampur News: आंधी-बारिश से सर्द हुआ मौसम, सैकड़ों गांवों की बिजली गुल

Rampur News: आंधी-बारिश से सर्द हुआ मौसम, सैकड़ों गांवों की बिजली गुल

[ad_1]

रामपुर।

जिले में सोमवार दोपहर में तेज आंधी के बाद आई बारिश ने स्वार क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की बिजली उड़ा दी। आंधी-बारिश से अचानक मौसम बदल गया और दिन में सर्दी का एहसास होने लगा। शहर में बारिश से कई जगह जलभराव होने से परेशानी हुई। वहीं आंधी के चलते उड़ती धूल ने कुछ देर के लिए वाहनों के पहिये थाम दिए। शाहबाद क्षेत्र में सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया। बारिश के बाद कीचड़ से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया।

सोमवार सुबह से ही धूप-छांव का खेल चल रहा था। दोपहर एक बजे अचानक तेज आंधी आ गई। अधंड़ चलने से यातायात भी कुछ देर के लिए ठहर गया। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से मौसम काफी सर्दीला हो गया। दोपहर तीन बजे बारिश कुछ हल्की हुई, जिससे लोगों ने रात की सांस ली। इस दौरान रेलवे स्टेशन, रोडवेज, मालगोदाम, पहाड़ी गेट, कांशीराम कालोनी समेत कई इलाकों में सड़कों पर कीचड़ से लोगों को परेशानी हुई। देर रात तक हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम में काफी ठंडक आ गई। मिलक में सुबह से ही काले बादल छाए रहे। सुबह करीब 10 बजे से ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई।

आंधी-बारिश से धान की फसल गिरी

बिलासपुर। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर शाम तक होती रही। जिसके कारण मौसम ठंडा हो गया। वहीं, नगर व क्षेत्र के सभी 35 धान क्रय केंदों पर केंद्र प्रभारियाें ने धान को तिरपाल आदि से ढक दिया, ताकि धान भीग न सके। मंडी समिति के सचिव सोमेंद्र कौशिक ने बताया कि किसी भी केंद्र पर धान नहीं भीगा है। वहीं, किसानों ने बताया कि बारिश के दौरान चली तेज हवा ने किसानों के खेत में खड़ी धान की पकी हुई फसल को गिरा दिया है, जिसके कारण नुकसान होने की संभावना है। एसडीओ प्रदीप प्रसाद के अनुसार स्थानीय विद्युत उपकेंद्र की मशीनों में भी तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण नगर व क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर में गुल हुई बिजली शाम 7:30 बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। संवाद

शाम तक शुरू नहीं हो सकी बिजली आपूर्ति

स्वार। सोमवार को दोपहर करीब एक बजे आई तेज हवा संग बारिश ने नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के लगभग दो सौ गांवों की बिजली गुल हो गई। देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। विद्युत विभाग द्वारा पेट्रोलिंग कराई जा रही है जिसके चलते मुुंशीगंज से टांडा के बीच गुजर रही 33 हजार क्षमता की हाईटेंशन लाइन पर कई जगह पेड़ गिरे मिले। पेड़ गिरने से इंसुलेटर से विद्युत तार अलग होकर रह गए। विद्युत उपखंड अधिकारी भगवंत सिंह ने बताया कि फाल्ट ठीक होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

आंधी ने उखाड़े पेड

सैफनी/शाहबाद। सोमवार दोपहर अचानक आई तेज आंधी तूफान व बारिश से तहसील क्षेत्र के कई इलाकों में हल्की सर्दी बढ़ गई। शाहबाद के ढकिया रोड पर कई वृक्ष सड़क पर गिर गए। जिससे आवागमन में परेशानी हुई हालांकि बाद में उसको वन विभाग की ओर से एक तरफ कर दिया गया। हालांकि, पेड़ गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई। दूसरी ओर शाहबाद, पटवाई और सैफनी के जंगलो में कई ऊंचे यूकेलिटिस के विशाल पेड़ खेतों में गिर गए।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *