[ad_1]
![Gorakhpur News: सराफा कारोबारी के प्रतिष्ठान पर आयकर टीम का छापा, बिहार के बड़े नेता से जुड़ा है तार Income tax team raids bullion trader establishment in gorakhpur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/17/garakhapara-ma-chhapa_1697525299.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गोरखपुर में छापा
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर के हिंदी बाजार में सराफा कारोबारी के प्रतिष्ठान पर आयकर टीम का छापा पड़ा है। आयकर की टीम सुबह सात बजे पहुंची और हनी ज्वेलर्स के यहां छापा मारा।
बताया जा रहा है कि व्यापारी का नेटवर्क बिहार के बड़े नेता के साथ जुड़ा हुआ है। तीन गाड़ियों से आई टीम ने सुबह सात बजे छापा मारा है। आभूषणों के अलावा प्रपत्रों और जमीन की खरीद बिक्री की जांच चल रही है। व्यापारी का सोने और चांदी का थोक कारोबार है।
[ad_2]
Source link