Our Social Networks

Punjab: पंजाब में बड़ी हस्तियों की हत्या की साजिश नाकाम, चार आतंकी हथियारों समेत गिरफ्तार, रेकी भी कर चुके थे

Punjab: पंजाब में बड़ी हस्तियों की हत्या की साजिश नाकाम, चार आतंकी हथियारों समेत गिरफ्तार, रेकी भी कर चुके थे

[ad_1]

Punjab Police arrested four operatives of terror module backed by Pak based terrorist Rinda

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : ANI

विस्तार


पंजाब पुलिस ने टारगेट किलिंग कर सूबे का माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के चार आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। ये चारों पाकिस्तान में छिपे केएलएफ के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी हैं। इन्हें अमेरिका में बैठा इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) के आतंकी और एनआईए के वांछित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी ऑपरेट कर रहा था। इनके निशाने पर राज्य के प्रसिद्ध व्यक्ति थे। इनसे 15 लाख रुपये में हत्याओं के लिए सौदा हुआ था। 

आरोपियों की पहचान विक्रमजीत सिंह उर्फ राजा बैंस निवासी बटाला, बावा सिंह निवासी गांव लुद्धर (अमृतसर), गुरकिरपाल सिंह उर्फ गगन रंधावा और अमानत गिल दोनों निवासी अमृतसर शामिल हैं। आरोपियों से पुलिस .32 बोर का एक पिस्तौल और 10 कारतूस भी बरामद किए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों पर यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Jalandhar: घर के बाहर बैठी मां-बेटी की गोली मारकर हत्या, शव जलाने का प्रयास, अमेरिका में रह रहे दामाद पर आरोप

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *