[ad_1]
{“_id”:”65303a0841f39aa70c07fe75″,”slug”:”there-are-more-than-90-cases-against-azam-khan-rampur-news-c-15-1-mbd1010-266649-2023-10-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: आजम खां पर हैं 90 से अधिक मुकदमे , चार में आज चुका है फैसला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रामपुर। आजम खां, अब्दु्ल्ला आजम और डा. तजीन फात्मा पर कुल मिलाकर लगभग 200 मुकदमे दर्ज हैं। आजम खां पर 90 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें से उनको तीन मामले में सजा मिल चुकी है।
नफरती भाषण देने के एक मुकदमे में निचली अदालत से सजा मिलने के बाद सेशन कोर्ट ने उनको बरी कर दिया था। इसके अलावा नफरती भाषण देने के एक मुकदमे और मुरादाबाद के छजलैट प्रकरण के एक-एक मुकदमे में कोर्ट उनको दो-दो साल की सजा सुना चुकी है। अब्दुल्ला आजम पर भी लगभग 50 मुदकमे हैं। जिसमें से मुरादाबाद के छजलैट प्रकरण के मुकदमे में अब्दुल्ला आजम को इस साल फरवरी माह में दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद दूसरी बार उनकी विधायकी चली गई थी। डॉ. फात्मा को किसी मुकदमे में पहली बार सजा मिली है। उनके खिलाफ भी लगभग 40 मुकदमे हैं। कोर्ट से सजा मिलने के बाद अब आजम खां और अब्दु्ल्ला आजम के साथ-साथ डॉ. तजीन फात्मा भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। ब्यूरो
[ad_2]
Source link