[ad_1]
{“_id”:”6530399506795f5e2a00769a”,”slug”:”first-grabbed-rs-260-lakh-in-the-name-of-sending-it-abroad-rampur-news-c-282-1-smbd1029-8316-2023-10-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: विदेश भेजने के नाम पर पहले हड़पे 2.60 लाख, फिर थमाया फर्जी चेक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Rampur News: विदेश भेजने के नाम पर पहले हड़पे 2.60 लाख, फिर थमाया फर्जी चेक First grabbed Rs 2.60 lakh in the name of sending it abroad](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/02/rampur_1638431627.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मसवासी (रामपुर)। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर दो भाइयों ने दो युवकों के साथ 2.60 लाख की ठगी कर ली। इसके बाद पंचायत बैठाने पर जब फैसला किया गया तो उन लोगों ने युवक को एक लाख रुपये का चेक दे दिया, जो बैंक में लगाने पर फर्जी निकला। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी विपिन कुमार पुत्र जीवन लाल और गड़रियोवाला निवासी हरिओम पुत्र बाबूराम दढि़याल रोड स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों गद्दीनगली निवासी दो भाई रंजीत और अंकित मिले थे। दोनो भाइयों ने विपिन व हरिओम से विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर नौकरी लगवाने के नाम पर विदेश भेजने का बहाना बनाकर उनसे 2.60 लाख रुपये ठग लिए थे। जिसके बाद रुपये मांगने पर आनाकानी लगे। जिस पर युवकों ने गांव पंचायत बुलवा ली। जिस पर दोनो ठग भाइयों ने उनको एक लाख का चेक दे दिया। जब वह लोग पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे तो पता चला कि चेक फर्जी था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
[ad_2]
Source link