[ad_1]
मिलक (रामपुर)।
विक्रमपुर तरव्वा गांव में मंगलवार रात जमीन के विवाद में गांव निवासी नत्थोदेवी (60) की सगे देवर नारायन ने दो साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर तरव्वा निवासी नत्थोदेवी के पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। एक बेटा परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है। मझला बेटा नत्थोदेवी के साथ गांव में रहता है। जबकि सबसे छोटे बेटे की मौत हो चुकी है। नत्थोदेवी का देवर नारायन दास से पौन बीघा जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। मंगलवार रात नत्थोदेवी घर पर सो रही थी। देर रात उसका देवर नारायन दास साथी गांव निवासी रघुनंदन प्रसाद और मिलक के मोहल्ला असदुल्लापुर निवासी गुरमीत सिंह के साथ घर में घुस आया और नत्थोदेवी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर परिजनों की आंख खुली और वे नत्थोदेवी के कमरे की ओर दौड़े। जिस पर तीनों हत्यारोपी भाग गए।
मां को खून से लथपथ देखकर नेमचंद और उसका चाचा रोशनलाल नत्थोदेवी को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी और सीओ केएन आनंद ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बुधवार सुबह फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के बेटे नेमचंद की तहरीर के आधार पर देवर नारायन दास, रघुनंदन प्रसाद व गुरमीत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल भानु सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर तीनों नामजद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पौन बीघा जमीन बनी जान की दुश्मन
मिलक।
गांव निवासी नत्थो देवी के नाम पौन बीघा जमीन उनकी जान की दुश्मन बन गई। उनके तीन पुत्रों में सबसे बड़ा झम्मनलाल अपने परिवार सहित हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करता है। मझला बेटा नेमचंद उनके साथ गांव में रहता है। जबकि सबसे छोटे बेटे रामबाबू की छह वर्ष पहले मौत हो गई। रामबाबू की पत्नी ने अपने हिस्से की जमीन नत्थो देवी के देवर नारायन दास को बेच दी थी। जमीन बेचने की जानकारी जब नत्थो देवी को हुई तो उसने दाखिल खारिज से पहले आपत्ति लगा दी। जिसका न्यायालय में विवाद भी चल रहा है।जिस संबंध में दो तीन दिन बाद फैसला भी आने वाला था। लेकिन उससे पहले नत्थो देवी की गोली मारकर हत्या कर दी।
[ad_2]
Source link