[ad_1]
शाहबाद। कृषि भूमि के बैनामे का विरोध करने पर क्षेत्र के एक गांव निवासी दो भाइयों के बीच बुधवार को शाहबाद तहसील में जमकर मारपीट हुई। छोटे भाई की पत्नी ने अपने जेठ को चप्पलों से पीटा। इस बीच किसी ने घटनाक्रम की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
शाहबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति मुरादाबाद में मजदूरी करता है। शाहबाद क्षेत्र के ही एक गांव में उसकी सवा सात बीघा खानदानी जमीन है। जिसे उक्त व्यक्ति ने पास के ही किशनपुर निवासी एक व्यक्ति को बेच दिया था। बुधवार को व्यक्ति अपनी पत्नी, सास और सालों के साथ शाहबाद तहसील में जमीन का बैनामा कराने पहुंचे, तो उसका बड़ा भाई भी वहां पहुंच गया और बैनामे का विरोध शुरू कर दिया। जिस पर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों में जमकर लात-घूंसे चले। व्यक्ति की पत्नी ने भी अपने जेठ को चप्पलों से पीटा। इस बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार मौके पर पहुंचे तो बड़ा भाई फरार हो गया। वहीं दूसरे पक्ष को पुलिस थाने ले आई। एक पक्ष की ओर से तहरीर देदी गई थी। कोतवाल अनुपम शर्मा ने बताया एक पक्ष की ओर से तहरीर मिल गई है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link