[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर।
Updated Thu, 19 Oct 2023 10:29 AM IST
![यात्रीगण कृपया ध्यान दें: दोहरीकरण से बदलेगा कई ट्रेनों का रूट, कुछ होंगी निरस्त Doubling will change the route of many trains, some will be canceled](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2019/07/10/indian-rail-fare-subsidy_1562758608.jpeg?w=414&dpr=1.0)
भारतीय रेल।
– फोटो : शटरस्टॉक्स
विस्तार
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या-अकबरपुर-जफराबाद रेल खंड पर अयोध्या-दर्शन नगर के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इंटरलॉकिंग एवं इंटरलॉकिंग के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन और नियंत्रण किया गया है।
इसमें गोरखपुर से 18 से 31 अक्तूबर तक चलने वाली 05425 गोरखपुर-अयोध्या अनारक्षित विशेष गाड़ी कटरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। अयोध्या से 18 से 31 अक्तूबर तक चलने वाली 05426 अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी कटरा स्टेशन से चलाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन परिसर में छापा, जीएसटी को मिला 22 पेटी पान मसाला, जब्त
[ad_2]
Source link