[ad_1]
रामपुर। जिले में डेंगू से बृहस्पतिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। स्वार के नरपतनगर दूंदावाला मेें 45 साल के हबीब, शाहबाद के कूप निवासी इल्यास पहलवान उम्र 29 वर्ष और सैदनगर क्षेत्र के गांव कांशीपुर की मड़ैया में 28 वर्षीय आकिल की डेंगू से मौत हो गई। जिले में 22 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई है। अब तक 531 मामले मिल चुके हैं।
नरपतनगर दूंदावाला में 45 वर्षीय हबीब को एक सप्ताह पहले बुखार आया था। उनका इलाज उत्तराखंड के बाजपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर काशीपुर ले जाते समय उनकी मौत हो गई। वहीं कूप गांव निवासी इल्यास पहलवान (29) को भी करीब एक हफ्ते पहले तेज बुखार आया था, जिसके बाद हालत खराब होने पर परिवार के लोग इलाज के लिए दिल्ली ले गए। यहां के निजी अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। सैदनगर क्षेत्र में काशीपुर की मंडैया निवासी आकिल (28) की डेंगू से मौत हो गई। दो दिन पहले बुखार आने के बाद उसकी तबियत खराब हुई थी। शहर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिले में अब तक डेंगू से 60 के करीब मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को मिले नए संक्रमितों में शहरी क्षेत्र के 14, चमरौआ के दो, मिलक के एक, सैदनगर के तीन और बिलासपुर ब्लॉक में दो लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. केके चहल ने बताया कि डेंगू की निगरानी के लिए टीमों ने संबंधित इलाकों में पहुंचकर कीटनाशक का छिड़काव किया है।
ओपीडी में पहुंचे 328 बुखार के रोगी
जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को 1288 नए पंजीकरण हुए। इनमें 328 बुखार के रोगी चिह्नित हुए। जनरल फिजीशियन डॉ. डीके वर्मा ने बताया कि बारिश के बाद से बुखार का प्रकोप बढ़ा है। ऐसे में ओपीडी में बुखार के रोगियों की संख्या पहले की तुलना में 20 फीसदी तक बढ़ी है। ऐसे रोगियों की खून की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट में वायरल बुखार की पुष्टि हो रही है। इसलिए बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। खुद से कोई दवा न लें।
– बुखार के रोगियों की संख्या पहले से काफी बढ़ गई है। इसलिए अस्पताल में सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि बुखार के रोगियों की खून की जांच अवश्य कराई जाए। रोगियों की जांच के आधार पर दवा और परामर्श दिया जा रहा है। -डॉ. एचके मित्रा, सीएमएस जिला अस्पताल।
[ad_2]
Source link