Our Social Networks

Rampur News: बाईपास पर जमीन खरीदना हुआ महंगा

Rampur News: बाईपास पर जमीन खरीदना हुआ महंगा

[ad_1]

रामपुर। रामपुर में नए सर्किल रेट पर प्रशासन ने मुहर लगा दी है। अब नए सर्किल रेट 21 अक्तूबर से लागू हो जाएंगे। तय सर्किल रेट के अनुसार अब रामपुर के ज्वाला नगर, लक्ष्मीनगर, साईं विहार काॅलोनी में जमीन खरीदना और महंगा हो गया है। यहां पर 12 सौ से 15 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर के रेट बढ़ाए गए हैं।

जमीन खरीदकर मकान बनाना लगातार महंगा होता जा रहा है। शासन की ओर से जमीनों की खरीद फरोख्त करने के लिए सर्किल रेट तय किए जाते हैं। इन रेट के आधार पर ही जमीन की खरीद फरोख्त हो पाती है। पिछले कई माह से जमीनों के सर्किल रेट को तय करने के लिए सरकारी अमला माथापच्ची कर रहा था, जिसे अब अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रशासन की ओर से दस से 15 फीसदी रेटों में वृद्धि की गई है, जिसके चलते अब जिले में अब जमीनों के रेट और बढ़ जाएंगे। प्रशासन ने बृहस्पतिवार को नए सर्किल रेट पर अपनी मुहर लगा दी है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह की ओर से नए सर्किल रेट को लेकर सूची जारी कर दी गई है। नए सर्किल रेट 21 अक्तूबर से लागू कर दिए जाएंगे। सर्किल रेट में दस से 15 फीसदी की वृद्धि की गई है। सबसे ज्यादा वृद्धि ज्वाला नगर, साईं विहार, लक्ष्मीनगर, अजीतपुर समेत अन्य नवनिर्मित काॅलोनियों में की गई है।

कहां कितने रेट की गई वृद्धि

स्थान वर्तमान रेट नए रेट (वर्ग मीटर में)

अजीतपुर 6,300 7,500

एक्जक्यूटिव काॅलोनी 4,200 5,000

लक्ष्मीनगर 6,500 7,800

ज्वाला नगर 6,300 8,500

आगापुर 5,500 6,300

एकता विहार 18,000 21,000

कैलाश काॅलोनी 25,000 30,000

फ्रैंडस काॅलोनी 25,000 30,000

करीमबाग 25,000 30,000

किला कैंप 22,000 27,000

गायत्रीपुरम 16,000 20,000

-नए सर्किल रेट तय किए जा चुके हैं। प्रशासन की ओर से मुहर लगाई जा चुकी है। इन सूचियों को तहसील दफ्तरों में प्रकाशित कर दिया गया है। 21 अक्तूबर से नए सर्किल रेट लागू कर दिए जाएंगे। –संजय कुमार श्रीवास्तव, एआईजी स्टांप

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *