[ad_1]
{“_id”:”65318dcadd5d56433f0446c5″,”slug”:”angered-by-fathers-scolding-son-commits-suicide-rampur-news-c-282-1-smbd1029-8401-2023-10-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: पिता की डांट से नाराज बेटे ने पेड़ से लटक कर दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Rampur News: पिता की डांट से नाराज बेटे ने पेड़ से लटक कर दी जान Angered by father's scolding, son commits suicide](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/02/rampur_1638431627.jpeg?w=414&dpr=1.0)
स्वार (रामपुर)। थाना खजुरिया के पनवड़िया गांव निवासी घुमंतु नट परिवार का एक युवक स्वार क्षेत्र के हरनगला गांव में पेड़ पर अंगोछे से फंदा लगाकर लटक गया। वह पिता की डांट से क्षुब्ध था। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
थाना खजुरिया के पनवड़िया गांव निवासी आनंद पाल का परिवार घुमंतु है। यह विभिन्न गांवों में जाकर नटबाजी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। आनंद पाल का परिवार बीते कई दिनों से स्वार कोतवाली क्षेत्र के हरनगला गांव में तंबू लगाकर रह रहा था। उसका 19 वर्षीय बेटा अरुण भी साथ ही रहते हुए गांवों में कलाबाजी का प्रदर्शन करता था। बृहस्पतिवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे किसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ, जिसके चलते पिता ने अरुण को डांट दिया था। पिता की डांट उसे इतनी नागवार गुजरी कि वह वहां से कुछ ही दूरी पर पहुंचा और अंगोछे का फंदा बनाकर पेड़ की डाल पर झूल गया।
इस बात की जानकारी जब आनंद पाल और परिवार के अन्य सदस्यों को हुई तो वह रोते-बिलखते पहुंचे। उन्होंने अरुण को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना देने पर कोतवाली पुलिस भी आ गई। कोतवाल कोमल सिंह ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद शव पीएम के लिए रामपुर भेज दिया है। बताते हैं कि युवक की कुछ महीने बाद ही उत्तराखंड के काशीपुर निवासी एक युवती से शादी होना थी।
[ad_2]
Source link