[ad_1]
![Bareilly: जिसके प्यार में गया जेल, उसी से की शादी, अब सता रहा जान का खतरा; नवदंपती ने मांगी सुरक्षा couple releases video and expresses threat to their lives in Bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/21/couple_1697864870.jpeg?w=414&dpr=1.0)
समृद्धि और अंशुल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत जिले की जिस लड़की के प्यार में बरेली के युवक ने जेल काटी, उसके बालिग होने पर उससे शादी रचा ली। युवती के घरवालों से अब दोनों को जान का खतरा है। नवदंपती ने कार में बैठकर वीडियो बनाकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। दोनों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
बरेली निवासी अंशुल और पीलीभीत की समृद्धि ने वीडियो में बताया है कि उन लोगों ने कोर्ट मैरिज कर ली है। समृद्धि ने बताया कि वह कई साल से बरेली में रह रही हैं। यहीं उसे अंशुल से प्यार हो गया था। अंशुल दूसरी जाति का है, इसलिए उसके परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।
ये भी पढ़ें- UP: ‘इस वजह से आजम खां को किया जा रहा परेशान’; मौलाना का अखिलेश के बयान पर पलटवार, कह दी बड़ी बात
[ad_2]
Source link