[ad_1]
![Ballia: हाईवे किनारे सूटकेस में मिली टुकड़ों में किशोरी की लाश, किसकी है? पुलिस कर रही जांच Minor girl dead body found in pieces in suitcase on highway in ballia Police are investigating](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/22/ballia_1697958030.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बलिया में सूटकेस में मिली लड़की की लाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के बलिया जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हाईवे किनारे एक खेत में बंद पड़े सूटकेस में टुकड़ों में किशोरी की सड़ी-गली लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि सूटकेस में लाश किसकी है। शव के टुकड़े पूरी तरह से सड़ चुके हैं। इधर, सूटकेस में लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी सोनभद्र-चंदौली की सीमा पर एक ऐसी ही लाश पुलिस को सूटकेस में मिली थी। जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका है।
सूटकेस खोलते ही उड़ गए सभी के होश
बलिया के दया छपरा-प्रसाद छपरा के बीच एनएच-31 से 100 मीटर दूर खेत में रविवार सुबह ग्रामीणों ने लाल रंग का सूटकेस फेंका देखा। दिल्ली के श्रद्धा कांड के शक पर ग्रामीणों ने बैरिया पुलिस को सूचना दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान, एसएचओ धर्मवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सूटकेस को खोला गया तो वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए।
ये भी पढ़ें: ढाई साल के मासूम को चाचा ने कुएं में फेंका, जब तक मरा नहीं, वहीं खड़ा रहा हैवान; ये थी वजह
[ad_2]
Source link