[ad_1]
![Hathras News: नमक कारोबारी के यहां लाखों का माल सीज, दस्तावेजों में भी मिली कमियां, बिक्री पर रोक Goods worth lakhs seized from salt trader](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/22/jaesata-tama-hatharasa-ma_1697995179.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जीएसटी टीम हाथरस में
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में नजिहाई बाजार स्थित एक फर्म के दो गोदामों पर राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की विशेष अनुसंधान शाखा मथुरा ने शनिवार को छापे के दौरान लाखों का माल सीज किया है। कारोबारी के कई दस्तावेजों में गड़बड़ी होने के कारण उन्हें तलब किया गया है।
स्टेट जीएसटी की एसआईबी ने 21 अक्तूबर को नजिहाई बाजार की नमक व सोड़ा बनाने वाली फर्म पर छापा मारा था। टीम को यहां विस्फोटक रसायनों की खरीद-बिक्री की सूचना मिली थी। शनिवार देर रात तक चली कार्रवाई में गली तेलियान स्थित एक अन्य गोदाम में लाखों रुपये का माल सीज किया गया है।
यहां हैरत की बात ये है कि सीज किए गए माल में कई प्रकार के बेनामी रसायन शामिल होने की चर्चा है। इसके चलते माल की सही कीमत निकाला जाना भी मुमकिन नहीं हो रहा है। स्टेट जीएसटी एसआईबी मथुरा शशीभूषण त्रिपाठी की मानें तो यहां बिना दस्तावेजों के मिले माल को सीज कर दिया गया है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है। माल की कीमत लाखों में है।
[ad_2]
Source link