[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Mon, 23 Oct 2023 01:50 AM IST
सैदनगर (रामपुर)। अजीमनगर थाना क्षेत्र के बगरौवा गांव निवासी सरबरी पत्नी भूरा (35) की झोलाछाप के इंजेक्शन से मौत हो गई,जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया। झोलाछाप क्लीनिक बंद कर मौके से भाग गया। बाद में महिला का दफन कर दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।
बगरौवा गांव निवासी सरवरी की पिछले कई दिन से तबीयत खराब चल रही थी। परिजन रविवार को उसको लेकर गांव के ही झोलाछाप के यहां पहुंचे, जहां उसने इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही सरवरी की तबीयत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच कुछ लोगों ने क्लीनिक में पहुंचकर हंगामा किया। हंगामे को देख झोलाछाप क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई है। घटना के बाद परिजनों में झोलाछाप को लेकर आक्रोश है।
[ad_2]
Source link