[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Mon, 23 Oct 2023 01:49 AM IST
भोट (रामपुर)। घर में घुसकर नकदी व जेवरात लूटने में पुत्रवधू समेत सात लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र के मिलक सनैया गांव निवासी रामवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपने पुत्र की शादी सात वर्ष पूर्व बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के अफसर नगर गांव निवासी रोबिन्स से की थी। शादी के एक साल बाद ही उसका पुत्र अपनी पत्नी के साथ अलग रहने लगा था।करीब तीन वर्ष पूर्व उसके समधी राजीव ने उससे तीन लाख रुपये दो माह के लिए उधार लिए थे।आरोप है कि 29 सितंबर को उसका समधी राजीव अपने साथी रजत, केलावती, विक्की,अशोक,महेन्द्र सिंह व उसकी पुत्रवधू रोबिन्स के साथ बर्फी की रस्म करने उसके घर आ गए। इस दौरान उधार की रकम मांगने पर आरोपी मारपीट करने लगे व संदूक में रखे चार लाख रुपये व जेवरात निकाल लिए। चीख पुकार पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी उसके पुत्र के कमरे में छुप गए और थोड़ी देर बाद उसकी पुत्रवधू को अपने साथ लेकर धमकी देते हुए चले गए।
[ad_2]
Source link