[ad_1]
![Agra: बिजली के पोल में आग लगने से धू-धू कर जला, लोगों में फैली दहशत; सप्लाई बाधित Electric pole burnt to ashes due to fire in Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/23/agra-bjal-ka-pal-ma-aaga-lgana-sa-thha-thha-kara-jal_1698042641.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Agra: बिजली के पोल में आग लगने से धू-धू कर जला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार की सुबह बिजली के पोल में आग लग गई। आग लगने से बिजली का पोल धू-धू कर जलने लगा। यह पोल एक घर की दीवार से सटाकर लगाया गया है। आग लगने से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। दहशत में लोग घरों से बाहर आ गए।
यह भी पढ़ेंः- UP: दो बच्चों की मां को हलवाई से हुआ इश्क, परवान चढ़ा प्रेम तो उठाया ऐसा कदम…, शर्मसार हो गए परिवार के लोग
लोगों ने फोन करके आग लगने की सूचना फायर टीम को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बिजली सप्लाई कटवाने के बाद आग पर काबू पाया गया। तार जल जाने से मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना हरीपर्वत थाना क्षेत्र के घटिया आजम खां की है।
[ad_2]
Source link