[ad_1]
रामपुर। मिलकखानम थाना क्षेत्र के शादीनगर हजीरा का मझरा में सोमवार की शाम शानू (26) पत्नी सोनू ने गृह कलह के चलते दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी। पति जब तक कमरे में पहुंचा और उसे परिजनों की मदद से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के दो बच्चे हैं। थाना मिलकखानम क्षेत्र अंतर्गत मझरा शादीनगर हजीरा में सोनू पुत्र सियाराम का परिवार रहता है। साेनू मजदूरी करके अपनी पत्नी और दो बच्चों का पालन पोषण करता है। उसके पिता सियाराम उत्तराखंड के दिनेशपुर में चाट का ठेला लगाते हैं। दीपावली पर पूरा परिवार घर पर था और त्योहार हंसी-खुशी मनाया था। मंगलवार को गोवर्धन पूजा के बाद शानू का पति से सोनू से विवाद हो गया। परिवार के लोगों ने दोनों को शांत करा दिया।
इसके बाद शानू अपने कमरे में चली गई और फंदे से लटक कर जान दे दी। करीब 20 मिनट बाद जब सोनू कमरे में पहुंचा तो उसे लटका देखकर चिल्लाने लगा। चीख सुनकर परिजन आ गए। उनकी मदद से शानू को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। मृतका की छह वर्षीय बेटी जीतू और चार वर्षीय मनीष का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो मृतका के मायके वाले भी पहुंच गए। मृतका के मायके वालों ने किसी भी कार्रवाई से इन्कार कर दिया।
[ad_2]
Source link