Our Social Networks

Rampur News: 200 ग्राम पंचायतों में और बनेंगे अमृत सरोवर

Rampur News: 200 ग्राम पंचायतों में और बनेंगे अमृत सरोवर

[ad_1]

रामपुर। सरकार ने अब हर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनाने की निर्देश जारी किए हैं। इसी के तहत जिले में सर्वे शुरू कर दिया गया है, जहां 200 और ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। अमृत सरोवर योजना डेढ़ साल पहले शुरू की गई थी।

इस योजना के तहत गांव में तालाब विकसित करके उन्हें पिकनिक स्पॉट का रूप देना था। हर जिले को अमृत सरोवर का लक्ष्य मिला। जिसके बाद देश का पहला अमृत सरोवर रामपुर के पटवाई में बनकर तैयार हुआ। रामपुर को शुरुआत में 250 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य मिला था, जो पूरा हो गया है। अब निर्देश आए हैं कि सभी ग्राम पंचायत में सरोवर बनाए जाएंगे। जिले में कुल 680 ग्राम पंचायत हैं। इनमें से 200 और ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनाने के लिए सर्वे शुरू कराया गया है। अमृत सरोवर सरकारी जमीन पर ही बनेंगे। अगर किसी ग्राम पंचायत में पहले से तालाब है तो उसे विकसित किया जाएगा।

कई ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के लिए जमीन का भी संकट खड़ा हो गया है। उपायुक्त मनरेगा मंसाराम यादव का कहना है कि अमृत सरोवर के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद काम शुरू होगा। तालाबों के लिए जमीन का चयन दिसंबर तक पूरा होगा। तालाबों के विकास का कार्य ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायतों को केंद्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग व मनरेगा योजना की धनराशि से कराना होगा।

यह होगा काम

अमृत सरोवर का कम से कम एक एकड़ रकबा होगा। अमृत सरोवर के तहत तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उसकी बाउंड्री बनाई जाएगी। वाॅकिंग ट्रैक बनेगा। सरोवर किनारे बैठने के लिए बेंच बनेंगी। उचित गहराई तक सीढ़ियों का निर्माण भी कराया जाएगा। हरियाली के लिए पौधे लगाए जाएंगे। ग्रामीणों के लिए सार्वजनिक शौचालय भी बनेगा। झंडारोहण की व्यवस्था भी की जाएगी।

250 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनकर तैयार हो चुके हैं। 200 ग्राम पंचायतों में और अमृत सरोवर बनेंगे। इसके लिए जमीन तलाशी जा रही है।

मंसाराम यादव, उपायुक्त मनरेगा।

पटवाई में बना था देश का पहला अमृत सरोवर

पटवाई में देश का पहला अमृत सरोवर बनाया जा चुका है। पिछले साल पटवाई में यह अमृत सरोवर बना था, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में भी किया था। इसका उद्घाटन भी हो चुका है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *