Our Social Networks

Aligarh Weather: तेज आंधी संग झमाझम बारिश से जलभराव, कई घंटे आधे शहर की बिजली रही गुल

Aligarh Weather: तेज आंधी संग झमाझम बारिश से जलभराव, कई घंटे आधे शहर की बिजली रही गुल

[ad_1]

Waterlogging due to heavy rain with strong storm

मैरिस रोड पर बारिश के बाद हुए जलभराव में होकर गुजरते वाहन सवार
– फोटो : संवाद

विस्तार


15 अप्रैल दोपहर तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश होने से आधे शहर में दोपहर बाद बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। देर रात कर शहर की सड़कों पर अंधेरा छाया रहा। आधे घंटे की बारिश से शहर में जलभराव हो गया। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 अप्रैल दोपहर मौसम ने करवट ली। दो बजे के बाद आसमान में बादल छा गए। जिसके बाद तेज आंधी आई। दोपहर करीब 2.30 बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। 18 मिनट तक तेज बारिश हुई। दोपहर 3 बजे के बाद फिर से तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। जो करीब 12 मिनट तक चली। बारिश के बाद धूप ने उमस बढ़ा दी। शाम 6 बजे तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। 15 अप्रैल को जिले का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग अभी बारिश की संभावना जता रहा है।

कई इलाकों में हुआ जलभराव

दो बार में करीब आधे घंटे हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। रामघाट रोड, स्वर्ण जयंती नगर, रमेश बिहार, सुरेंद्र नगर, बेगमबाग, नगला तिकोना, एएमयू सर्किल, कचहरी रोड, जवाहर भवन, स्टेशन रोड, घुड़ियाबाग, गूलर रोड, कलक्ट्रेट, जयगंज आदि इलाकों में जलभराव हो गया। लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। जलभराव के कारण सड़कों पर गंदगी नाले-नालियों से बाहर आ गई। इसके अलावा शहर के गली-मोहल्ले में भी जलभराव रहा।

आधे शहर के बिजली गुल

बारिश के बाद कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति चरमरा गई। बारिश से पहले बोनेर की 33 केवी लाइन में फाल्ट हो गया। जिससे सुदामापुरी और रावणटीला इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बाद में भुजपुरा में भी फॉल्ट हो गया। दोनों फॉल्ट को बारिश से पहले ठीक कर दिया गया। लेकिन आंधी और बारिश आने के बाद आधे शहर की बिजली गुल हो गई। करीब 2.30 बजे सासनी गेट सब स्टेशन बंद हो गया। इसके बाद रावणटीला की 33 केवी लाइन, आगरा रोड और गांधी पार्क फीडर में खराबी आ गई। रावणटीला लाइन में खराबी से सुदामापुरी, नौरंगाबाद, रामघाट और सिविल लाइन इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा लक्ष्मीबाई मार्ग और लाल डिग्री में 33 केवी लाइन का कंडक्टर टूट गया। दोपहर से रात तक आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा। लोगों के इनवर्टर भी जवाब दे गए। रात 10 बजे अधिकतर इलाकों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। रावणटीला में आपूर्ति बहाल करने के प्रयास जारी थे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *