[ad_1]
![Weather Update UP : सबसे गर्म रहा कानपुर, पारा 47.5 डिग्री; मौसम विभाग ने बताया कब तक झेलनी पड़ेगी ऐसी गर्मी Weather Update: Kanpur was the hottest place in the state, temperature was 47.5 degrees](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/15/kanapara-ma-bhashhanae-garama_009fe6cc4cbcf7407f0540f598e99335.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कानपुर में भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पिछले दो दिनों से कानपुर पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म चल रहा है। बुधवार को दिन का तापमान 47.5 और रात का 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। प्रयागराज का तापमान 47 डिग्री, बागपत का 46.6, वाराणसी का 46.2 और आगरा का 46 डिग्री रहा। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 16 जून तक गर्म हवाओं के साथ भीषण गर्मी जारी रहेगी।
20 जून से पहले मौसम में बदलाव के संकेत नहीं हैं। सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 1978 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब जून में अभी तक बारिश नहीं हुई है। इसकी वजह से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी रविवार तक इसी तरह गर्मी जारी रहेगी।
[ad_2]
Source link