[ad_1]
{“_id”:”67158afcd0030988f105c854″,”slug”:”rampurs-closed-factories-should-be-restarted-mp-rampur-news-c-282-1-rmp1001-132389-2024-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रामपुर के बंद कारखानों को फिर से कराया जाए चालू : सांसद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रामपुर। सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कांग्रेसियों के बीच पहुंचकर कहा कि रामपुर को रोजगार के संसाधन बढ़ाने की आवश्यकता है। इसलिए रामपुर में कारखाने लगाए जाएं, ताकि रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। रामपुर के बंद कारखानों को फिर से चालू कराना होगा।
जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक जिला कार्यालय देव गार्डन धमोरा में हुई, जिसमें संगठन के कामों की समीक्षा हुई और पदाधिकारियों को जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने की रणनीति तैयार की गई। सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने बैठक में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि रामपुर का विकास मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि रामपुर को रोजगार की आवश्यकता है। यहां रोजगार के साधन नहीं हैं। सरकार से मांग है कि रामपुर में रोजगार के लिए नए कारखाने लगाए जाएं। रामपुर का युवा रोजगार के लिए बाहर जाने को मजबूर है। सरकार को चाहिए कि वह युवाओं को रोजगार दे। रामपुर में बंद पड़े कारखानों को दोबारा से शुरू किया जाए। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार में नंबर वन बन गया है। कहा कि प्रदेश में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा, बल्कि कानून के नाम पर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य, जहां फर्जी एनकाउंटर की लंबी सूची है। उन्होंने कहा कि आम जनता का कानून से भरोसा उठ चुका है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप और भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट कर रही, लेकिन इंसाफ नहीं मिला रहा है। पूर्व विधायक अफरोज अली खां ने कहा कि देश का चुनाव आयोग ही निष्पक्ष नहीं रहा। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष नोमान खां, अनीस अहमद, हारून खां, वेदराम यादव, मुशताक़ अली, महेंद्र यदुवंशी, बाबू फौजी, अरसालान खां, निज़ाम पाशा, अकरम अली, रिषभ पांडेय, मोहम्मद रफी, शमनाज़ बी, हसीब खां, दामोदर सिँह गंगवार, विवेक गंगवार, रामगोपाल सैनी आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link