[ad_1]
{“_id”:”67158827a5854dc579045aa4″,”slug”:”after-a-long-struggle-the-wish-of-operating-e-buses-was-fulfilled-faces-were-happy-rampur-news-c-282-1-rmp1006-132397-2024-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: लंबे संघर्ष के बाद पूरी हुई ई बसों के संचालन की मुराद, खिले चेहरे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
टांडा (रामपुर)। मुरादाबाद से टांडा के बीच मुरादाबाद सिटी ट्रासंपोर्ट सर्विस लिमिटेड की ओर से ई-बस सेवा शनिवार से शुरू हो गई, जिसके बाद टांडा से मुरादाबाद के बीच प्राइवेट डग्गामार बसों से सफर करने को मजबूर दैनिक यात्रियों और व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
नगर में मुरादाबाद से टांडा होते हुए बाजपुर के लिए डग्गामार बसों का संचालन होता है। डग्गामार बसों में बस स्वामियों द्वारा क्षमता से अधिक सवारियां बैठा ली जाती हैं और उनसे मनमाना किराया भी वसूल किया जाता है, जिसको देखते हुए पालिकाध्यक्ष साहिबा सरफराज और सरफराज आलम ने कमिश्नर आंजनेय सिंह को पत्र देकर टांडा मुरादाबाद के बीच ई-बस सेवा शुरू करने की मांग की थी। जिसपर कमिश्नर द्वारा मुरादाबाद सिटी ट्रासंपोर्ट सर्विस लिमिटेड को बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में शनिवार को सुबह दस बजे पालिकाध्यक्ष साहिबा सरफराज और सरफराज आलम ने सभी सभासदों और बाबर खान प्रबंधक संचालन मुरादाबाद सिटी ट्रासंपोर्ट सर्विस लिमिटेड के साथ मिलकर नगर के मढ़ी मंदिर से बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। टांडा से बसों का संचालन सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगा तथा बस का किराया टांडा से मुरादाबाद के बीच 45 रुपये होगा।
बोले लोग
टांडा से मुरादाबाद के बीच ई बस सेवा शुरू होने से मुरादाबाद को जाने वाले दैनिक व्यापारी को बहुत राहत मिलेगी। डग्गामार बसों में प्रतिदिन सफर करने से आर्थिक और स्वास्थ्य को भी नुकसान हो रहा है। – मोहम्मद राशिद, व्यापारी
टांडा से प्रतिदिन मुरादाबाद जाकर व्यापार करते हैं और बस से ही आना जाना होता है, लेकिन डग्गामार बस में भारी भीड़ रहती है, जिसके कारण सांस तक लेना गर्मी में दूभर होता है। ऐसे में ई बस सेवा शुरू होने से सफर आसान हो जाएगा। – मोहम्मद अकरम, चावल कारोबारी
कंपनी में प्रतिदिन काम करने के लिए जाता हूं। भीषण गर्मी में बस मालिकों द्वारा बसों को क्षमता से अधिक भर लेते और मनमाना किराया वसूल करते है और किराया कम करने का कहने पर अभद्र व्यवहार करते है। ऐसे में ई बस सेवा शुरू करना दैनिक यात्रियों के लिए सौगात से कम नहीं है। – मोहम्मद अजमत, वर्कर
डग्गामार बसों से प्रतिदिन कंप्यूटर की शिक्षा के लिए मुरादाबाद जाने में समस्या होती थी। कई बात तो जान जोखिम में डाल कर गेट पर लटक कर जाने पर विवश होना पड़ता है। ऐसी में ई बस शुरू होना राहत देने वाली खबर है। – मोहम्मद उवैस, छात्र
लोगों को प्राइवेट डग्गामार बसों में सफर करने में आ रही परेशानी को देखते हुए उन्होंने कमिश्नर से जाकर टांडा और मुरादाबाद के बीच ई बस सेवा शुरू करने की मांग की थी। जिसपर तुरंत अमल करते हुए कमिश्नर ने विभाग के उच्च अधिकारी को बस शुरू करने के आदेश दे दिए थे। अब बस सेवा शुरू से होने से दैनिक यात्रियों और व्यापारियों को बहुत फायदा होगा। – साहिबा सरफराज, पालिकाध्यक्ष टांडा
[ad_2]
Source link