[ad_1]
![टमाटर की चोरी: महंगाई का जोर, मंडी से एक क्रेट ले गया चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना tomato theft in sadabad hathras](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/16/750x506/tamatara-ka-cara-sasatava-ma-thakhata-hae_1689520694.jpeg?w=414&dpr=1.0)
टमाटर की चोरी सीसीटीवी में देखते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बढ़ती कीमतों के बीच टमाटर अब चोरों की भी पसंद बन गए हैं। हाथरस की सादाबाद मंडी समिति परिसर से शनिवार की रात को चोरों ने एक क्रेट टमाटर चोरी कर लिए। आढ़ती सुबह जब फर्म पर पहुंचे। तब उन्हें इस चोरी की जानकारी हुई। मंडी समिति इस मामले की जांच में जुटी है।
मंडी समिति परिसर स्थित मुन्ना चौधरी एंड कंपनी से टमाटर की एक क्रेट चोरी कर ली गई। आढ़त पर टमाटर की कुल आठ क्रेट रखी हुई थीं। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से टमाटर चोरी करने वाले को चिन्हित कर लिया गया है। मंडी सचिव योगेंद्र सिंह ने बताया है कि टमाटर चोरी के मामले में कार्रवाई की जाएगी।
मंडी आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष अतेंद्र सिसोदिया ने बताया कि इस मामले में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इसे लेकर सोमवार को बैठक बुलाई गई है। इसके बाद पुलिस को शिकायत देने का निर्णय लिया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link