[ad_1]
![पति संग कतई नहीं रहूंगी: शादी के 18 साल बाद देवर पर आया दिल...थाना-पंचायत में भी न मानी, फिर इश्क से हारी ममता After 18 years of marriage in Badaun woman fell in love with brother in law woman left family](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/11/750x506/sakataka-tasavara_1683823453.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
रिश्ते के देवर के साथ रहने की जिद कर रही महिला को आखिरकार सफलता मिल ही गई। पंचायत ने दोनो पक्षों की रजामंदी के बाद ये फैसला सुनाया है कि महिला और उसका प्रेमी गांव में नहीं रहेगा, जबकि उसके पांचों बच्चे पिता के पास रहेंगे। पंचायत ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि भविष्य में दोनों पक्ष किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे। भविष्य में यदि किसी के साथ कोई घटना होती है तो वह स्वयं ही जिम्मेदार होगा।
[ad_2]
Source link