[ad_1]
![जनजीवन पटरी पर लाने के प्रयास तेज: दिल्ली में बाढ़ पीड़ितों को मिलेंगे 10 हजार, स्कूल की किताबें और ड्रेस भी Delhi flood victim family will get Rs 10000 compensation arvind Kejriwal announced by tweeting](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/16/750x506/janajavana-patara-para-lna-ka-parayasa-taja_1689524099.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जनजीवन पटरी पर लाने के प्रयास तेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट कर बाढ़ से पीड़ित परिवारों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कई बेहद गरीब परिवारों को काफी नुकसान हुआ है। कुछ परिवारों का तो सारा सामान बह गया। आर्थिक मदद के तौर पर 10 हजार रुपये प्रति परिवार दिए जाएंगे। वहीं, जिनके कागजात जैसे आधार कार्ड आदि बह गए, उनके लिए विशेष शिविर लगेंगे। जिन बच्चों की ड्रेस और किताबें बह गईं उन्हें स्कूलों की तरफ से दिलवाएंगे।
[ad_2]
Source link