[ad_1]
वाराणसी कोर्ट में राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला मामले में आज सुनवाई नहीं हो सकी। विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी अवनीश गौतम की अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 20 जुलाई नियत कर दी है। पिछली तारीख पर उनके वकील ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। इसमें बताया कि रणदीप सुरजेवाला की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
कोर्ट में दिए गए आवेदन में कहा गया कि इस आदेश का आशय पूर्व में जारी गिरफ्तारी वारंट से है, जिसे स्थगित रखा जाए। ऐसे में पूर्व में जारी ऐसे किसी भी आदेश को स्थगित रखने के अनुरोध के साथ हाईकोर्ट के आदेश की फोटोकॉपी भी दाखिल की गई।
अदालत के पीठासीन अधिकारी अवनीश गौतम के अवकाश पर रहने के कारण मामले की सुनवाई की अगली तिथि 17 जुलाई नियत कर दी गई थी। 23 वर्ष पुराने इस मामले में सुरजेवाला के आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने आरोप पत्र, केस डायरी और अन्य अभियोजन प्रपत्रों की पठनीय प्रति उपलब्ध कराने का आदेश अवर न्यायालय को दिया था।
[ad_2]
Source link