[ad_1]
![ये कैसी जबरदस्ती: दूसरे समुदाय का युवक बार-बार ट्रेनी दरोगा की बहन को करता था फोन, परेशान होकर लड़की ने दी जान Troubled by molestation of boy in Hazratnagar Garhi of Sambhal girl committed suicide](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/01/750x506/girl-crime-rape-demo_1680353319.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने रविवार की रात आठ बजे गांव के युवक से परेशान होकर जान दे दी। आरोपी युवक बार-बार फोन कर युवती को परेशान करता था। इसी बात से आहत होकर उसने अपनी जान दी। युवती के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित परिजनों का कहना है कि युवक को कई बार समझाया था, लेकिन इसके बाद भी वह कॉल कर परेशान करता था।
[ad_2]
Source link