Our Social Networks

Aligarh News: निकाह के एक माह बाद ही मौत, दहेज हत्या का आरोप, ससुराली शव छोड़कर भागे

Aligarh News: निकाह के एक माह बाद ही मौत, दहेज हत्या का आरोप, ससुराली शव छोड़कर भागे

[ad_1]

Death after one month of marriage

शव रखकर जाम लगाते लोग को समझाते पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के रोरावर क्षेत्र की जौनी वाली गली में निकाह के एक माह बाद विवाहिता की मौत पर मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप मढ़ दिया। इस आरोप के बाद ससुराली शव छोडक़र भाग गए। सोमवार शाम शव लेकर मोहल्ले में पहुंचे मायके पक्ष ने शव नीवरी मोड़ पर रखकर जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे तक जाम व हंगामे के बाद पुलिस ने समझाकर जाम खुलवाया। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इलाके के अक्सरा मस्जिद वाली गली निवासी सगीर के अनुसार उनकी बेटी महक पहले से विवाहित थी। इसी दौरान इलाके के अरमान से उसके प्रेम संबंध हो गए और उसने अपने पति को छोड़ दिया। इसके बाद इसी 12 जून को अरमान संग उसका निकाह किया गया। पिता का आरोप है कि निकाह में दान दहेज दिए जाने के बाद भी ससुराली एक लाख रुपये मांग रहे थे। इसके चलते उसका उत्पीडऩ किया गया। उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। चार दिन पहले एक लाख रुपये दिए जाने के बाद दोनों में सुलह हो गई और महक 13 जुलाई को मायके से ससुराल पहुंच गई।  

आरोप है कि रविवार की रात ससुरालियों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद ससुराली भाग गए। खबर पर मायका पक्ष व पुलिस आ गई और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव जब मायके पक्ष के लोग घर ले जा रहे थे। तभी उन्होंने नीवरी मोड़ पर शव रखकर जाम लगा दिया। हंगामे व जाम की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जैसे तैसे समझाकर लोगों को शांत किया और जाम खुलावाया। इसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। 

इस दौरान पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति अरमान,नाना साबिर,सास गुलशन समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के अनुसार मौत संदिग्ध हालत में हुई है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *