[ad_1]
![IND vs WI: 500वां मैच खेलने उतरेंगे विराट, सचिन के क्लब में होंगे शामिल; अश्विन के निशाने पर कुंबले का रिकॉर्ड Virat Kohli will play 500th match will join Sachin Tendulkar Dravid club anil Kumble record on Ashwin target](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/18/750x506/virat-kohli-vs-ashwin_1689689847.jpeg?w=414&dpr=1.0)
विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में गुरुवार (20 जुलाई) से खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 141 रन से जीत हासिल की थी। यह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। कोहली ने अब तक 499 मैच खेले हैं। उन्होंने 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मैच देश के लिए खेले हैं।
कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी होंगे। सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले वह भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन ने अपने करियर में 664 मैच खेले थे। धोनी 538 और टीम इंडिया के मौजूदा कोच द्रविड़ 509 मैच खेले थे।
[ad_2]
Source link