[ad_1]
ज्ञापन देते हुए मनरेगा स्टाफ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ जिले के अकराबाद ब्लॉक में एपीओ (अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा) के पद पर तैनात प्रीतम सिंह के साथ हुई अभद्रता के विरोध में मनरेगा स्टाफ ने 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। इसको लेकर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना को पत्र भेजा है। आरोप है कि एपीओ प्रीतम सिंह को ब्लॉक प्रमुख अकराबाद राहुल सिंह द्वारा अपने कक्ष मे बुलाया गया। जहां पहले से उनके साथ कई अवांछनीय तत्व उपस्थित थे।
उन्होंने प्रीतम सिंह से कहा कि जो भी कर्मचारी आता है, मेरी मर्जी से कार्य करता है। इसके साथ ही उनके द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए गालियां दी। विरोध पर ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह एवं उनके साथियों ने एपीओ के साथ मारपीट करते हुये जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। साथ ही विकास खंड पर कार्य न करने एवं विकास खंड में देखने पर जान से मारने की धमकी दी गयी।
इसको लेकर एपीओ प्रीतम सिंह पर 13 जुलाई को थाना अकराबाद में प्राथमिकी दर्ज करा दी। इसके बाद भी आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नही हुई है। उन्होंने मांग रखी कि एपीओ के खिलाफ साजिश के तहत दर्ज करायी गई प्राथमिकी वापस नही ली गई तो 20 जुलाई से अनिश्चित काल के लिए मनरेगा स्टाफ कार्य बहिष्कार करेगा।
[ad_2]
Source link