[ad_1]
![Varanasi: सिद्ध पीठ हथियाराम में पहुंचे मोहन भागवत, 24 घंटे रहेंगे, 6 जिलों की स्पेशल फोर्स सुरक्षा में तैनात Mohan Bhagwat reached Siddha Peeth Habaram, will stay for 24 hours, deployed in special force security](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/19/750x506/sathathha-patha-hathayarama-ma-pahaca-mahana-bhagavata_1689748382.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सिद्ध पीठ हथियाराम में पहुंचे मोहन भागवत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिद्ध पीठ हथियाराम मठ पर हो रहे चतुर्मास अनुष्ठान में भाग लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंच गए हैं। वह यहां 24 घंटे तक प्रवास करेंगे। इस दौरान बुढ़िया माता का दर्शन करने के बाद विश्राम करेंगे। चतुर्मास अनुष्ठान के पूजा- पाठ शामिल होंगे। शाम पांच बजे शिव संकल्प संवाद में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही रात्रि निवास करेंगे।
यह भी पढ़ें- सर्व सेवा संघ को बड़ा झटका: जमीन का दावा खारिज, भवन ध्वस्तीकरण की तैयारी में जुटा रेलवे प्रशासन
दूसरे दिन 20 जुलाई की सुबह नौ ग्रह वाटिका की स्थापना मंगलभवन के पास करेंगे। सुबह नौ बजे हथियाराम मठ जखनिया से मिर्जापुर रवाना होंगे। इस दौरान सुरक्षा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। छह जनपदों की करीब 1200 पुलिस, पीएसी और स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है। मंगलवार को महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज, डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह सहित जिले के तहसील के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा और बैठक कर दिशा- निर्देश जारी किया।
[ad_2]
Source link