Our Social Networks

Kanpur: फिर चिड़ियाघर पहुंचे आरिफ, अधिकारियों को भनक लगते ही सारस के बाड़े से पहले रोका, निराश लौटे

Kanpur: फिर चिड़ियाघर पहुंचे आरिफ, अधिकारियों को भनक लगते ही सारस के बाड़े से पहले रोका, निराश लौटे

[ad_1]

Kanpur: Arif reached zoo, officials prevented from meeting saras

आरिफ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पांच दिन पहले चिड़ियाघर में चुपचाप से सारस से मिलने पहुंचे आरिफ बुधवार को फिर चिड़ियाघर पहुंचे। हालांकि इस बार उनकी चालाकी काम नहीं आई। मुंह पर कपड़ा बांधे आरिफ टिकट लेकर चिड़ियाघर के अंदर तक तो पहुंच गए पर सारस के बाड़े तक पहुंचने से पहले कीपर ने उन्हें पहचान लिया और अफसरों को सूचना दी। अफसरों ने उन्हें सारस से नहीं मिलने दिया।

तीन माह बाद 13 जुलाई को आरिफ सारस से मिलने चिड़ियाघर पहुंचे थे। चोरी छिपे मिलने के बाद आरिफ ने जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था, तब चिड़ियाघर के अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई थी। पांच दिन बाद फिर बुधवार को आरिफ अपने परिवार के साथ दोपहर दो बजे चिड़ियाघर पहुंचे पर इस बार उन्हें पहचान लिया गया। रेंजर नावेद इकराम अधिकारियों के साथ उनके पास पहुंचे और सारस से मिलने के लिए मना कर दिया।

मुंह में रुमाल बांधकर आरिफ सारस से मिलने पहुंचे थे। उन्हें चिड़ियाघर घूमने के लिए मना नहीं किया गया, सिर्फ सारस के बाड़े के पास जाने से रोका गया था। – नावेद इकराम, रेंजर, चिड़ियाघर

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *