Our Social Networks

Kanpur: निर्माणाधीन पनकी पावर प्लांट में 270 फीट ऊंची चिमनी से गिरकर मजदूर की मौत

Kanpur: निर्माणाधीन पनकी पावर प्लांट में 270 फीट ऊंची चिमनी से गिरकर मजदूर की मौत

[ad_1]

Kanpur: Laborer fell from chimney of Panki power plant under construction, died

मृतक का आईडी कार्ड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर में पनकी स्थित निर्माणाधीन पावर प्लांट में बुधवार दोपहर निर्माणकार्य के दौरान एक मजदूर 270 फीट ऊंची चिमनी (बॉयलर) से नीचे आ गिरा। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथी कर्मचारियों ने कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काम ठप कर दिया है। आरोप है कि संस्था द्वारा कर्मचारियों को उचित सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराया जा रहा है।

मूलरूप से कौशांबी के मोहब्बतपुर निवासी अफसर अली (42) पिछले चार साल से पनकी पावर हाउस में काम कर रहे हैं। हाईटेक इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा पनकी पावर प्लांट में चिमनी बनाने का कार्य किया जा रहा है। अफसर अली कंपनी में खलासी के पद पर तैनात था। मंगलवार दोपहर को वह साथी कर्मचारियों के साथ चिमनी पर चढ़ा हुआ था। तभी अचानक उसका संतुलन खराब हो जाने के चलते फिसल गया। सेफ्टी बेल्ट कमजोर होने के चलते टूट गया। जिससे वह नीचे आ गिरा। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *