Our Social Networks

Varanasi: कोरोना काल में काशी के प्रबंधन को इराक की सरकार ने सराहा, आईआईएम इंदौर में हुआ समारोह

Varanasi: कोरोना काल में काशी के प्रबंधन को इराक की सरकार ने सराहा, आईआईएम इंदौर में हुआ समारोह

[ad_1]

The government of Iraq appreciated the management of Kashi during the Corona period

आईआईएम इंदौर में आयोजित समारोह में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कोरोना की विभिषिका में नजीर बने काशी मॉडल का प्रस्तुतीकरण बुधवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने इराक के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष आईआईएम इंदौर में आयोजित समारोह में किया। उन्होंने कोरोना की लड़ाई में काशीवासियों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल से कुशल प्रबंधन के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बतौर सांसद के प्रयासों की भी विस्तार से जानकारी दी।

भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर की ओर से इराक विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की 10 दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने संकट प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि सुनियोजित योजना के तहत रोजाना अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई गई।

निजी अस्पतालों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए और दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाए गए। निगरानी समितियां के जरिये जांच, उपचार की व्यवस्था बनी और हर समिति के सदस्यों को पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर और दवाओं की किट दी गई। ट्रेसिंग में कोई संदिग्ध मिला तो दवा शुरू करने के साथ ही उसका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *