[ad_1]
![सीमा का जासूसी वाला 'सच': पहली बार फर्जी पासपोर्ट पर नेपाल आई!, जिसने बनाया इनका आधार एजेंसी को अब उसकी तलाश Aadhaar cards of Seema and her two children made with the help of fake documents](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/20/750x506/sama-oura-sacana_1689872465.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सीमा और सचिन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सरहद पार के प्यार के मामले में जासूसी की आशंका की जांच तेज हो गई है। बृहस्पतिवार को दो केंद्रीय एजेंसियों की टीम गौतमबुद्ध नगर पहुंची। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी जुटाई। उधर एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि फर्जी दस्तावेज बनाकर सीमा हैदर और उसके दो बच्चों के आधार कार्ड बनवाए गए थे। पुलिस ने फर्जी दस्तावेज और आधार कार्ड बनवाने वाले मददगार की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मामले में सीमा हैदर, सचिन मीणा और मददगारों पर कानूनी शिकंजा और कस सकता है।
[ad_2]
Source link