[ad_1]
![सीमा को लेकर नया खुलासा: पाकिस्तानी महिला को लेकर सचिन ने बोला था ये झूठ, इसकी आंच उसके दो रिश्तेदार तक पहुंची Seema Sachin Love Story Police caught two relatives of Sachin of Bulandshahr](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/19/750x506/sachin-and-seema-haider-love-story_1689739368.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Sachin and Seema Haider love story
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पबजी पार्टनर के प्यार की खातिर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते रबूपुरा पहुंची सीमा हैदर के फर्जी ढंग से आधार कार्ड बनवाने की तलाश में जुटी जांच टीम ने बुलंदशहर के अहमदगढ़ से तीन युवकों को हिरासत में लिया है। अहमदगढ़ से पकड़े गए दो युवक सचिन के रिश्तेदार बताए गए हैं। इन पर फर्जी आधार कार्ड बनवाने में मदद का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के साइबर कैफे से भी सामान बरामदगी की कार्रवाई की है। इसके अलावा रबूपुरा से भी एक युवक को हिरासत में लिया गया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन अहमदगढ़ और रबूपुरा में पुलिस कार्रवाई की चर्चा शुरू हो गई है।
[ad_2]
Source link