[ad_1]
![Rajasthan: बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और मदन दिलावर विधानसभा से निलंबित, दो अगस्त तक कार्यवाही स्थगित Sacked Rajasthan minister Rajendra Gudha BJP MLA Madan Dilawar suspended from assembly unruly behaviour](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/24/750x506/sacked-rajasthan-minister-rajendra-gudha-bjp-mla-madan-dilawar-suspended_1690198108.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राजेंद्र गुढ़ा और मदन दिलावर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल में लाल डायरी लहराने के मामले में बर्खास्त मंत्री और झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा और कोटा के रामगंजमंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर को विधानसभा में अमर्यादित आचरण करने के मामले में 15वीं विधानसभा की शेष रहे समय के लिए निलंबित कर दिया गया है। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में प्रस्ताव रखा कि कांग्रेस के विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष के खिलाफ गलत आचरण किया।
वहीं, शांति धारीवाल ने भाजपा के मदन दिलावर पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने भी अमर्यादित आचरण किया और मेरे को मारने का प्रयास किया। उन्होंने दोनों विधायकों के कार्य को गलत ठहराते हुए निलंबित करने की मांग रखी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शोर-शराबे के बीच कांग्रेस के विधायक राजेंद्र गुढ़ा और भाजपा के विधायक मदन दिलावर को निलंबित करने के प्रस्ताव को पास करवा दिया। निलंबन प्रस्ताव पारित होने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने विधानसभा की कार्यवाही आगामी दो अगस्त के लिए स्थगित कर दी।
इससे पूर्व विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो प्रतिपक्ष ने इस बात का विरोध करना शुरू कर दिया कि सत्ताधारी पार्टी के विधायकों-मंत्रियों ने राजेंद्र गुढ़ा के साथ व्यवहार अच्छा नहीं किया। प्रतिपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसी नारेबाजी के बीच संसदीय कार्य मंत्री धारीवालल की ओर से राजेंद्र गुढ़ा और मदन दिलावर के निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे शोर-शराबे में ही पारित कर दिया गया।
[ad_2]
Source link