Our Social Networks

नौकरी नाम पर ठगी: स्वास्थ्य विभाग में पहचान का दिया था झांसा, चार लोगों से 12 लाख रुपये ठगे; थमाए फर्जी नियुक्ति पत्र

नौकरी नाम पर ठगी: स्वास्थ्य विभाग में पहचान का दिया था झांसा, चार लोगों से 12 लाख रुपये ठगे; थमाए फर्जी नियुक्ति पत्र

[ad_1]

Cheated 12 lakh rupees in the name of getting a job in the health department

demo pic
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में फतेहपुर सीकरी के गांव बसेरी काजी के ईश्वर चंद और उनके तीन रिश्तेदारों से एक व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठग लिए। यही नहीं अवनीश सक्सेना नामक सचिव के हस्ताक्षर का नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। पत्र फर्जी होने का पता चलने पर अदालत के आदेश पर केस दर्ज किया गया है।

ईश्वर चंद ने पुलिस को बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान गौरव कुमार माहोर से पहचान एक प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी। गौरव कुमार ने कहा था कि बैंकों से लोन लेना हो या स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवानी हो बता देना। रुपये खर्च करने पड़ेंगे और नौकरी लग जाएगी। गौरव कुमार माहोर अछनेरा के ग्राम कठवारी का है। उन्होंने गौरव को घर बुलाया और अपने पिता लाल सिंह से उसकी बात कराई।

गौरव ने नौकरी के लिए डेढ़ लाख रुपये एडवांस लिए। इसके बाद गौरव ने थाना सैंया क्षेत्र के उनके रिश्तेदारों ओमवीर, हरिभान एवं नरेंद्र कुमार से भी रुपये लिए। कुल 12 लाख रुपये दिए गए। 18 जून को नियुक्ति पत्र आ गया। जिसमें सीएचसी आजमगढ़ में 28 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचकर जॉइन करना लिखा था। सीएचसी आजमगढ़ पहुंचने पर पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है।

दबाव बनाने पर गौरव ने 12 लाख रुपये का चेक दिया जो बाउंस हो गया। इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के निर्देश पर थाना फतेहपुर सीकरी में गौरव कुमार माहोर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *