[ad_1]
![Indo Nepal News: सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहा तस्करी का खेल, नेपाल भेजा जा रहा 447 बोरी चावल पकड़ा गया game of smuggling not stopping even after strictness indo nepal news](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/25/750x506/maharajagaja-samacara_1690262313.jpeg?w=414&dpr=1.0)
चावल की तस्करी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
पुलिस और एसएसबी भारत-नेपाल सीमा पर लाख सख्ती कर ले, मगर तस्करी का खेल रुकने वाला नहीं है। रविवार को को कोल्हुई थाना क्षेत्र में ट्रक पर लदा 447 बोरी चावल को पकड़े जाने के बाद यह बात साफ हो गई कि पुलिस, एसएसबी और तस्करों के बीच तू डाल-डाल, मैं पात-पात का खेल चल रहा है।
दरअसल, भारत सरकार ने पिछले वर्ष गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी है। साथ ही, चावल पर 20 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगाई है। इसके बाद सीमावर्ती पगडंडियों से चावल और गेहूं की तस्करी बड़े पैमाने पर बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात तीन बजे एसएसबी खैरा घाट और कोल्हुई पुलिस की संयुक्त टीम ने तस्करी की रोकथाम के लिए गश्त कर रही थी। इस दौरान बुड़वा घाट के पास एक ट्रक देखा गया। रोककर जांच की गई। उसपर लदा 447 बोरी चावल लदा था।
इसे भी पढ़ें: नेपाल सीमा से पगडंडियों के रास्ते हो रही सोने की तस्करी, नजर से बचने के लिए सबसे मुफीद मार्ग
[ad_2]
Source link