[ad_1]
![Lucknow: ओवरटेक के दौरान लोडर में घुसा मौरंग से भरा ट्रक, हादसे में एक की मौत व तीन घायल One died and three injured in an accident on sitapur highway in Lucknow.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/25/750x506/lucknow_1690266448.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हादसे का एक दृश्य।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
राजधानी लखनऊ के सीतापुर हाइवे पर स्थित भैंसामऊ क्रॉसिंग के सामने लखनऊ से सीतापुर जा रहे लोडर में मौरंग से भरा ट्रक जा घुसा। ओवरटेक के दौरान हुए इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके दूसरे साथी को ट्रक केबिन तोड़कर बाहर निकाला गया। उसे मरणासन्न स्थित में ट्रामा सेंटर रिफर किया गया।
इनके अतिरिक्त ट्रक में बैठे दो अन्य लोग भी घायल हो गए जिनका इलाज राम सागर मिश्र हॉस्पिटल में किया जा रहा है। वहीं, बख्शी का तालाब कस्बे में ही एक अन्य ट्रेन हादसे में अज्ञात युवक की मौत हो गई जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। अतरिक्त थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह ने बताया पुलिस जानकारी जुटा रही है।
[ad_2]
Source link