[ad_1]
![बालिका ओलंपिक आज से : अमर उजाला व यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का संयुक्त आयोजन, स्मृति ईरानी करेंगी शुभारंभ Girls Olympics from today: Joint event of Amar Ujala and UP Olympic Association](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/25/750x506/lucknow_1690305191.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अभ्यास करते खिलाड़ी
– फोटो : amar ujala
विस्तार
यूपी में अपनी तरह का पहला व अनूठा आयोजन उत्तर प्रदेश बालिका ओलंपिक खेल खिलाड़ी का भव्य शुभारंभ बुधवार को होगा। केडी सिंह बाबू सटेडियम में 26 से 28 जुलाई 2023 तक चलने वाले तीन दिवसीय ओलंपिक अमर उजाला व यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का संयुक्त आयोजन है। समारोह का शुभारंभ दोपहर दो बजे केन्द्रीय मंत्री महिला व बाल विकास स्मृति ईरानी वर्चुअली करेंगी।
समारोह में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी मंगलवार शाम से ही राजधानी पहुंचने लगीं और उन्होंने शाम को स्टेडियम में पूर्वाभ्यास भी किया।इस आयोजन के उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति व सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य सहित अन्य मंत्री व शहर के गणमान्य लोग रहेंगे मौजूद। इस आयोजन के प्रमुख सहयोगी हैं खेल विभाग, जिला प्रशासन, गोल्डी मसाले, आईओसी व संस्कृति विश्वविद्यालय।
18 मंडल, 6 खेल और 1000 से अधिक खिलाड़ीतीन दिवसीय ओलंपिक में प्रदेश के 18 मंडलों की खिलाड़ी लगभग 1000 बालिका खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। जिन खेलों में उनका प्रदर्शन देखने को मिलेगा, उसमें हॉकी, वालीबॉल, फुटबाल, कराटे, बाक्सिंग और हैंडबॉल शामिल है। पहले दिन के मैच उद्घाटन समारोह के बाद होंगे शुरूपहले दिन दोपहर दो बजे उद्घाटन होने के बाद खेल शुरू हो जाएंगे। इसमें प्रवेश निशुल्क है, जो भी खेल प्रेमी खेल देखना चाहें वो सादर आमंत्रित हैं।
[ad_2]
Source link