Our Social Networks

8वीं मोहर्रम का जुलूस : पुराने लखनऊ में शाम सात बजे तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन रास्तों पर न जाएं

8वीं मोहर्रम का जुलूस : पुराने लखनऊ में शाम सात बजे तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन रास्तों पर न जाएं

[ad_1]

Traffic diversion will be applied in Old Lucknow because of Muharram procession.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आठवीं मोहर्रम पर बृहस्पतिवार को शिया समुदाय की तरफ से दरियावाली मस्जिद (जिन्नातों वाली मस्जिद) से गुफरानमाब इमामबाड़ा चौक तक जुलूस निकाला जाएगा। इसके चलते पुराने लखनऊ में शाम सात बजे से जुलूस की समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जुलूस के दौरान डायवर्जन मार्ग पर किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो ट्रैफिक कंट्रोल नं. 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

इधर से नहीं जा सकेंगे

– सीतापुर रोड की तरफ से डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से पक्का पुल होते जिन्नातों वाली मस्जिद व बड़ा इमामबाड़ा की तरफ।

– हरदोई रोड से चौक की तरफ व कोनेश्वर चौराहे से चौक, मेडिकल क्रॉस की तरफ।

– कैसरबाग से सीतापुर रोड होकर पक्कापुल की तरफ।

– शहमीना रोड से जिन्नातों वाली मस्जिद, पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़े की तरफ।

– कैसरबाग से हरदोई रोड की तरफ जाने वाले वाहन पुक्का पुल, मेडिकल क्रॉस की तरफ।

– चौक चौराहा से नींबू पार्क तिराहा व मेडिकल क्रॉसिंग होकर।

– मेडिकल क्रॉस चौराहा से नींबू पार्क तिराहा व नक्खास की तरफ।

– मेडिकल कॉलेज चौराहे से मेडिकल क्रॉस की तरफ।

– नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की तरफ।

– मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे से कोई विक्टोरिया स्ट्रीट की तरफ।

– पक्कापुल, खदरा साइड तिराहे से पक्का पुल जिन्नातों वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़े की तरफ।

– कुड़िया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नीबू पार्क चौराहा (रूमी गेट चौकी) की तरफ।

घंटाघर (दुर्गा देवी मार्ग) तिराहे से नींबू पार्क या बड़े इमामबाडे की तरफ।

– अकबरी गेट/मेफेयर तिराहा (चौक) से मेडिकल क्रॉस चौराहा के बीच पूरी तरह आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

– दरियावाली मस्जिद (जिन्नातों वाली मस्जिद) से पक्का पुल, नींबू पार्क, फूल मण्डी, कमला नेहरू क्रॉसिंग गुफरानमाब इमामबाड़ा के मध्य पूरी तरह से प्रतिबंध।

इधर से जा सकेंगे

– डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग/ओवरब्रिज से कपूरथला, आईटी चौराहा होकर जा सकेंगे।

– बालागंज चौराहे से दाहिने कैम्पवेल रोड होकर जा सकेंगे

– घंटाघर दुर्गा देवी मार्ग तिराहे से बाएं बन्धा रोड कुड़ियाघाट से दाहिने नया पुल होकर होकर जा सकेंगे।

– डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला, मड़ियांव होकर जा सकेंगे। मेडिकल काॅलेज चौराहा/डालीगंज पुल होकर जा सकेंगे।

– डालीगंज पुल से दाहिने आईटी, मड़ियांव, दुबग्गा होकर जा सकेंगे।

– चौक से कोनेश्वर होकर जा सकेंगे।

– मेडिकल कॉलेज चौराहा/चौक से होकर जा सकेंगे।

– शाहमीना तिराहा या रकाबगंज पुल होकर जा सकेंगे।

– रकाबगंज पुल/बाजारखाला होकर जा सकेंगे।

– मेडिकल कॉलेज रकाबगंज पुल होकर जा सकेंगे।

– बंधा रोड नये पुल होकर जा सकेंगे। बंधा रोड या नए ओवर ब्रिज होकर जा सकेंगे।

-कोनेश्वर या घंटाघर दुर्गा देवी मार्ग तिराहे से बाएं बंधा रोड कुड़ियाघाट से दाहिने नया पुल होकर जा सकेंगे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *