[ad_1]
![Azamgarh: गुल रही आधे शहर की बिजली, रात से ही गर्मी और उमस से परेशान रहे लोग Half of the city's electricity is missing, people are troubled by the heat and humidity since night](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/01/26/750x506/ub-l-ii-bl_1643140377.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गुल हुई बिजली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बलरामपुर से मातनपुर फीडर और बदरका फीडर को जोड़ने वाली लाइन में बुधवार की रात लगभग बारह बजे फाल्ट हो गया। जिसके कारण इससे जुड़े शहर के लगभग आधे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। गर्मी और उमस के बीच लोग रात गुजारने को विवश हुए। वहीं अधिकारी भी लोगों के फोन नहीं उठा रहे थे।
यह भी पढ़ें- Varanasi: काशी से एक साथ उड़ेंगे छह हेलिकॉप्टर, रिंग रोड और गंगा किनारे बनेगा हेलीपोर्ट, पढ़ें ये खबर
एक तरफ गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं दूसरी ओर बिजली की आंख मिचौली लोगों को परेशान कर रही है। 24 घंटे में किसी न किसी क्षेत्र की बिजली गायब ही रह रही है। कभी चौक क्षेत्र तो कभी बदरका क्षेत्र तो कभी आराजीबाग क्षेत्र की बिजली गुल हो रही है। इसी क्रम में बुधवार की रात बलरामपुर में मेन लाइन में फाल्ट हो गया। जिसके कारण मातनपुर और बदरका फीडर की बिजली गुल हो गई। जिससे इससे जुड़े हजारों घरों के लोगों को रात के समय गर्मी और उमस के बीच गुजारनी पड़ी। सुबह से ही लोग जेई, एसडीओ और अधिशासी अभियंता को फोन करते रहे लेकिन किसी ने भी फाेन नहीं उठाया। जिससे लोगों को यह पता नहीं चल सका कि आखिर किस वजह से बिजली गुल है। किसी प्रकार से पता चला कि बलरामपुर में मेन लाइन में खराबी आई है जिसकी मरम्मत का कार्य चल रहा है। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली न होने के कारण गर्मी और उमस ने लोगों का बुरा हाल किया। सुबह लोगों को दैनिक क्रिया के लिए मशक्कत करनी पड़ी। हैंड पंप बहुत से लोगों का सहारा बने।
[ad_2]
Source link