[ad_1]
![UP News: आज जमानत पर बाहर आएगा अफजाल अंसारी, गाजीपुर जिला जेल के बाहर बढ़ी हलचल Afzal Ansari will come out on bail today from Ghazipur District Jail](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/27/750x506/gajapara-jal-jal-ka-bhara-sarakashha-vayavasatha-bugdhhaii-gaii_1690462642.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गाजीपुर जिला जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गैंगस्टर एक्ट में सजायाफ्ता गाजीपुर के पूर्व बसपा सांसद अफजाल अंसारी आज जमानत पर जेल से बाहर आएगा। इसे लेकर गाजीपुर जिला के बाहर हलचल बढ़ गई है। कई थीनों की फोर्स के अलावा पीएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं। बीते सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से उसे जमानत मिली थी।
अफजाल अंसारी को गाजीपुर की एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 29 अप्रैल को गैंगस्टर मामले में दोषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनाई थी। साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। सजा पर रोक लगाने और जमानत पर रिहा करने की मांग को लेकर अफजाल ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी।
कोर्ट ने अपील की सुनवाई के दौरान ।गैंगस्टर मामले में मिली सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इससे उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल नहीं होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने अफजाल की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। अफजाल अंसारी गाजीपुर जिला जेल में बंद है।
[ad_2]
Source link