[ad_1]
कुंदरकी (मुरादाबाद)।
आठवीं मोहर्रम को हजरत इमाम हुसैन के भाई हजरत अब्बास अलमदार की शहादत के गम में शबीहे ताबूत और जुलजिनाह निकाला गया। देर रात सुन्नी अजादारों ने नगर में बड़ी मेहंदी का जुलूस निकला।
कुंदरकी नगर के मोहल्ला सादात स्थित महबूब हुसैन रिजवी के अजाखाने में मजलिस हुई जिसमें कमर अब्बास काजमी ने मरसिया पढ़ा। मजलिस में काशिफ अब्बास काजमी ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने इंसानियत का पैगाम दिया है इसलिए पूरी दुनिया में हजरत इमाम हुसैन का गम मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कर्बला के मैदान में यजीदी फौज ने हजरत अब्बास अलमदार को क्रूरता के साथ शहीद कर दिया था। मजलिस में शहादत सुनकर अजादारों की आंखें नम हो गईं। इसी बीच हजरत अब्बास का शबीहे ताबूत, शबीहे जुलजिनाह और अलम मुबारक का जुलूस बरामद हुआ तो अजादारों ने या अब्बास की सदाएं बुलंद कीं। जुलूस में अजादारों के नोहे पढ़े और मातम किया। जुलूस हसन मेहंदी के अजाखाने में पहुंच कर समाप्त हुआ। सभासद अख्तर रजा रिजवी ने आभार व्यक्त किया। उधर देर रात मुहल्ला सादात पश्चिमी स्थित अहले सुन्नत वल जमात के पंचायती इमामबाड़े से बड़ी मेहंदी का जुलूस निकाला गया जिमसें अलम मुबारक, ताजिये, ढोल ताशे शामिल रहे।
जुलूस में सुन्नी अजादार शहादत नामे पढ़ते चल रहे थे। जुलूस नगर में पूरी रात गश्त करने के बाद स्टेशन स्थित सदर इमामबाड़े पर पहुंच कर खत्म हुआ। वहीं हरियाना गांव में भी अलमों की जुलूस अकीदत के साथ निर्धारित मार्ग से होकर निकाला गया। जुलूस में प्रधान प्रतिनिधि शरीफ हुसैन, पूर्व प्रधान अफसर अली, जोवद मुगल, शाहरूख सैफी, अबरार खां, फुरकान खान आदि रहे।
कर्बला पर चिरागा करने को जुटेंगे हजारों अकीदतमंद
कुंदरकी। नौवीं मोहर्रम को कुंदरकी नगर में शिया और सुन्नी समुदाय का संयुक्त अलम मुबारक का मातमी जुलूस निकाला जाएगा। देर शाम में कर्बला पर हजारों की संख्या में अकीदतमंद पहुंच कर चिरागा करेंंगे और नजरो नियाज दिलाकर तबर्रूख बांटेंगे। जुलुस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। अजादारी कमेटी के अध्यक्ष मेहंदी नकवी ने बताया कि नौ मोहर्रम को शिया और सुन्नी समुदाय का संयुक्त जुलूस शुक्रवार की नमाज के बाद निकलेगा। इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उधर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ मोहर्रम जुलूस के रास्तों का जायजा लिया।
जुलूस में बाधक बन रहे पेड़ों के तनों को काटा
कुंदरकी। ताजियेदारों की शिकायत पर प्रशासन ने कुंदरकी नगर के मोहल्ला नूरूल्ला और बस स्टैंड पर तीन पेड़ों की वजनी तनों काट दिए गए है। बस स्टैंड के किनारे स्थित दो पेड़ का विशाल तना काटा गया तो पेड़ की टहनियां और पत्ते सड़क पर फैल गया जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ। इन पेड़ों की तनों को छांटा गया ताकि जुलूस में किसी तरह की समस्या सामने न आए। इस दौरान नगर पंचायत, विद्युत और पुलिस कर्मी माैजूद रहे है।
[ad_2]
Source link