Our Social Networks

अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान 2023: सीएम धामी बोले- आप हर क्षेत्र के नेता बनें, सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं

अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान 2023: सीएम धामी बोले- आप हर क्षेत्र के नेता बनें, सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं

[ad_1]

Amar ujala medhavi samman samaroh In Dehradun Uttarakhand Board Toppers Honoured CM Dhami Speech

अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमर उजाला की ओर से आज देहरादून में मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के मेधावियों को सीएम पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने सम्मानित किया। इस दौरान प्रदेश के 94 होनहारों को सम्मानित किया गया। जिसमें स्टेट व प्रत्येक जिले के 10वीं व 12वीं के टॉप थ्री छात्र शामिल हैं।

इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अमर उजाला की यह अच्छी पहल है कि वे छात्रों का सम्मानित करते हैं। इससे बच्चों का हौसला बढ़ता है। कहा कि मुझे हर्ष हो रहा है कि मैं प्रदेश के मेधावियों से मिल रहा हूं। पहले के समय में बेहद ही कम बच्चे प्रथम श्रेणी पर आते थे। आज मैं आश्चर्यचकित हूं कि हमारे बीच इतने होनहार हैं। लाइफ में सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता और प्रयास का कोई विकल्प नहीं होता। प्रयास ही एकमात्र माध्यम है सफलता पाने का।

शिक्षा में भक्ति जैसी भावना होनी चाहिए। जीवन में अहंकार न पालें। ये ना सोचें कि हमने 95 फीसदी इससे ज्यादा अंक हासिल कर लिए तो आगे पढ़ने की जरूरत नहीं। आप लगातार प्रयास करें और इससे ज्यादा आगे बढ़ें। आप जिस क्षेत्र में जाएं पूरी लगन से काम करें। सीएम धामी ने  कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में आगे जाएं उस क्षेत्र के नेता बनें। यानी उस क्षेत्र में नेतृत्व करें। इससे अन्य छात्रों को भी आपसे प्रेरणा मिलेगी। कहा आप देश का भविष्य हैं। जो ये अमृतकाल है इसे आगे बढ़ाने का काम आप ही करेंगे। सरकार आपकी सहायता के लिए खड़ी है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *