[ad_1]
![अयान की मौत से खौफ: खेल-खेल में कार में बंद हो गया था मासूम, अब पड़ोसी बच्चों से कह रहे; कार में कोई खेल नहीं Fear of Ayan death Neighbors telling children no playing in car](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/27/750x506/garakhapara-samacara_1690436239.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कार के अंदर दम घुटने से आयान की मौत हो गई।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कार में बंद मासूम अयान की दम घुटने से हुई मौत से बिलंदपुर मोहल्ले के लोग गमजदा हैं और उतने ही खौफ में भी। पड़ोसी, उसकी चंचलता और मासूमियत को याद करके सिहर उठ रहे हैं। सभी की जुबां पर बच्चे की दर्दनाक मौत की ही चर्चा है। उनका यही कहना है कि यह घटना सबक देने वाली है। खासकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर अब ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए। लोग, सामने पड़ रहे सभी बच्चों को हिदायत भी दे रहे हैं कि बिना किसी से पूछे कार में मत जाना..।
बृहस्पतिवार को बिलंदपुर मोहल्ले में दिनभर इसी घटना की चर्चा होती रही। घर हो या दुकान बस एक ही चर्चा थी, ऐसे भी मौत हो सकती है क्या? लोग अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि रोजाना अपने नटखटपन से सबको हंसाने वाला अयान नहीं रहा। अयान के घर के ठीक पहले जनरल स्टोर की दुकान पर खड़े मोहल्ले के लोग भी यही चर्चा कर रहे थे कि इस तरह की घटना के बारें में सोचा भी नहीं जा सकता।
किशन ने कहा, अब तो सभी को एक ही बात की हिदायत दी जा रही है कि गाड़ी से उतरने पर लॉक जरूर चेक कर लें। कुछ पड़ोसी तो इतने डरे हैं कि वह घटना के बाद से कार का लॉक चेक करने के बाद ही अंदर जा रहे हैं।
दुकान पर सामान लेने आईं एक महिला बोल उठीं- सच मानिए, उस बच्चे की एक-एक हरकत याद आ रही है। प्यार से वह कहता था-आंटी नमस्ते। यह कहकर महिला भावुक और उनकी आंखें नम हो गईं।
इसे भी पढ़ें: बीआरडी में आग: सड़क पर आया इमरजेंसी वार्ड, जान बचाकर भागे मरीज-तीमारदार
[ad_2]
Source link